मकैनिकल बेसिक इंजिनियरिंग

  मकैनिकल बेसिक इंजिनियरिंग









देखभाल और रखरखाव - वाहन / इंजन को देखभाल करके इसका कार्यकाल बढ़ाना !


खोलना और बांधना - यदि किसी दोष के कारण इंजन को खोलना पड़ा तो इसके निर्मााता द्वारा विधि अनुसार इस कार्य को कर सके !

 

मरम्मत करना — वाहन / इंजन के घुसे / टूटे भाग मरम्मत करके कार्य करने योग्य बनाना !


ट्यूनिंग करना — वाहन / इंजन के भिन्न भिन्न क्रियाशील भागों में एसा सन्तुलन करना कि वह पूर्ण दक्षता से कार्य करे ! 


ओवरहालिंग और रिकंडिशनिंग — वाहन / इंजन के भिन्न भिन्न घिसे पार्ट्स बदलने को ओवरहालिंग तथा अधिकतम घिसाव सीमा पार करते या टूटे पार्ट्स की वेल्डिंग करने के बाद खराद व मशीन करवा कर दोबारा स्टैंडर्ड साइज का बना कर या लाइनर को इंजन में फिट करना जैसे कार्यों को रिकंडिशनिंग करना कहते है !





निरीक्षण — वाहन / इंजन के भिन्न भिन्न क्रियाशील भागों के काम करते हुए इनके समयोजनो क्लियरेंस में अंतर आना स्वाभाविक है , इनका निरीक्षण करके इन्हें कार्यसंगत बनाना ! 


परीक्षण — वाहन / इंजन की भिन्न भिन्न परनालियो में कईं बार तरल हवा दवाब किसी पार्ट में किए गए भीतरी परीक्षण परिणामों से दोष के कारणों का पता लगाकर उनका समाधान करना !


मापना — पैमाएशे सीधी लंबवत या तिरशी रेखा में हो सकती है, संप में इंजन तेल का दिशस्तिक से तेल मापना, वहील अलाइनमेंट, अल्टरनेट आउटपुट , इंजन कंप्रेशन प्रेशर मापना आदि के लिए विशेष पैमाईश यंत्रों का भी प्रयोग किया जाता है! 

Comments